अररिया, दिसम्बर 20 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारत-नेपाल सीमा जोगबनी से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर नेपाल भाग में विराट ट्रेड एक्सपो 2082 का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन विराटनगर के मोरंग उद्योग व्यापार संघ की ओर से किया जा रहा है। एक्सपो व्यापार मेला को लेकर आयोजक ने बताया कि आर्थिक और औद्योगिक विकास के माध्यम से राष्ट्रीय अर्थतंत्र में योगदान देने के उद्देश्य से स्थापित मोरंग उद्योग व्यापार संघ के सौजन्य से आयोजन होने वाले विराट ट्रेड एक्सपो 2082 की तैयारी तेज गति से चल रही है। मोरंग उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष अनुपम राठी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल साह तथा सचिव सह एक्सपो संयोजक अमित सारडा ने बताया कि इस बार एक्सपो व्यापार मेला विराटनगर महानगरपालिका वार्ड एक स्थित जिला प्रहरी कार्यालय के समीप मैदान में होगी। पार्किंग स्थल, प्रवेश...