अररिया, दिसम्बर 15 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मोरंग के अलग अलग जगहों हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। मोरंग ट्राफिक कार्यकाल से मिली जानकारी अनुसार सुंदर हरईचा गौरीगांव सड़क पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो दुर्घटना होने से सहचालक अतीत राई की मौत हुई है। पुलिस चालक को हिरासत में ले पूछताछ और आगे की कारवाई कर रही है। वहीं झोराहाट में बाइक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल पैदल यात्री सुरेश सरदार को विराट नर्सिंग होम में भर्ती कराने से पूर्व ही मौत हुई है। इसी प्रकार धनपालथन में बाइक टक्कर से शिवचरण माझी की मौत हुई है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शिवचरण को विराटनगर स्थित नोबेल मेडिकल शिक्षण अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हुई। मोरंग पुलिस दो बाइक चालक और एक टैक्टर चालक को हिरासत में ले आगे की करवाई कर रही है। यह...