अररिया, जून 9 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधिजोगबनी से सटे नेपाल के रानी में दो व्यक्तियों को मोरंग पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। सीमा पर तैनात लागू औषध नियंत्रण ब्यूरो का टीम ने जोगबनी मुख्य नाका होकर नेपाल प्रवेश कर रहे दोनों पैदल यात्री को शक के आधार पर जांच की तो उनके पास से 2 ग्राम 27 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। दोनों को कब्जे में लेकर स्थानीय इलाका प्रहरी कार्यालय रानी को सुपुर्द किया गया है। गिरफ्तार दोनो का पहचान मोरंग के बेलबारी निवासी दल बहादुर आले, लेटांग निवासी विशाल राई के रूप में हुई है। पुष्टि कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय बिराटनगर ने किया है। उक्त कार्यालय अनुसार बिराटनगर वार्ड 15 निवासी पप्पू पाठक को भी 68 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...