मोतिहारी, नवम्बर 20 -- रक्सौल। बारा जिले के जीतपुर सिमरा उप-महानगरपालिका-1 स्थित सिमरा हवाई अड्डे के आसपास बुधवार दोपहर जेन-जी समूह के युवाओं व नेपाल कम्युनस्टि पार्टी नेकपा (एमाले)कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद स्थिति बेकाबू हो गई है।आक्रोशित युवा समूह ने नारेबाजी करते हुए हवाई अड्डे के मुख्य द्वार पर तोड़फोड़ की। शीशे तोड़े, कुर्सियाँ-मेज़ें बाहर निकालकर आग लगाने की कोशिश की और टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थर, ईंट और बोतलें फेंके जाने के बाद, पुलिस ने आंसू गैस, हवाई फायरिंग व लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया। झड़प में पुलिस और प्रदर्शनकारी दोनों तरफ के दर्जनों घायल हुए हैं। हालत बेकाबू होते देख कर बारा जिला प्रशासन ने दोपहर 12:30 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। सिमरा हवाई अड्डे को अनिश्चितकाल के ...