मोतिहारी, नवम्बर 21 -- रक्सौल। नेपाल के बारा जिले में स्थित जीतपुरसिमरा उपमहानगरपालिका वार्ड-2 सिमरा में पूर्व पीएम केपी ओली की पार्टी नेकपा (एमाले) नेताओं के स्वागत और जेन-जी युवा समूह के विरोध के बीच शुरू हुआ राजनीतिक गतिरोध गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। दो दिनों से जारी तनाव के बीच प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस चौकी और एमाले के पार्टी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थिति इस कदर उग्र हो गई कि पुलिस लाचार दिखी। झड़प में पुलिस कर्मी भी घायल हुए । कईयों ने छुप कर जान बचाई। रात्रि कर्फ्यू हटने के बाद सुबह से चालू सिमरा एयरपोर्ट पर जीनेजी युवाओं ने प्रदर्शन के क्रम में हमला की कोशिश की, लेकिन,स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर उपद्रव रोक लिया। वीरगंज काठमांडू सड़क खंड पर वाहनों की आवाजाही दिन भर बंद...