मुख्य संवाददाता, फरवरी 2 -- नेपाल और भूटान से अब अगर फर्जी फोन नंबर से कॉल आता है तो उसे तुरंत ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था अब बिहार में ही होगा। इसके लिए दो जगहों पर गेटवे बनाया गया है। नेपाल से आने वाले फर्जी फोन नंबर को ब्लॉक करने के लिए रक्सौल और भूटान से आने वाले फोन नंबर को मुजफ्फरपुर में बने गेटवे में ब्लॉक किया जाएगा। इन दोनों जगहों पर गेटवे बना लिया गया है। हाल में दूर संचार विभाग ने इसका ट्रायल भी किया है। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में विदेशों से फर्जी फोन नंबर से काफी ठगी के कॉल आते हैं। इससे आम लोग आये दिन ठगी के शिकार होते हैं। ये ठगी के फोन करने वाले स्थानीय स्तर पर फर्जी नंबर के माध्यम से फोन करते हैं। कभी डाक विभाग बता कर तो कभी बीमा कंपनी, बैंक, इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड और छात्रवृति आदि के नाम पर ठगी करते हैं। ऐ...