नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- Bihar Voter List: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत सबसे अधिक नेपाल एवं बांग्लादेश से जुड़े सीमा क्षेत्र के जिलों में मतदाताओं की संख्या में कमी आई है। ड्राफ्ट मतदाता सूची के पूर्व मतदाताओं की संख्या और अंतिम मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की संख्या के मिलान से यह उजागर हुआ है। राज्य के सीमावर्ती जिलों में पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज एवं पूर्णिया शामिल हैं। इनमें से किसी जिले में मतदाताओं की संख्या नहीं बढ़ी है। वैसे ड्राफ्ट सूची के आधार पर तुलना करें तो कुछ जिलों में मतदाताओं की संख्या जरूर बढ़ी है। लेकिन, इसकी वजह यह है कि पहली बार वोटर बनने वाले युवाओं ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किये, जिसके आधार पर उनका नाम जोड़ा गया। यह भी पढ़ें- SIR के बाद पटना में 2.31 लाख से...