मेरठ, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरनगर पुलिस ने नेपाल, बांगलादेश में चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से 29 महंगे मोबाइल बरामद किए। इनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। पुलिस के अनुसार एक दिसंबर को सचिन सिंघल निवासी कल्याणपुरी लक्ष्मण विहार ने मोबाइल लूट की तहरीर दी थी। देर रात मुजफ्फरनगर में नई मंडी क्षेत्र में पुलिस ने फराज उर्फ कांचा निवासी गुदडी बाजार शहर कोतवाली मेरठ और सुहैल निवासी मकबरा पुलिस स्टेशन रेलवे रोड जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। गिरोह का बदमाश महफूज निवासी रशीदनगर थाना ब्रहमपुरी जिला मेरठ फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए शातिरों से पूछताछ के बाद फरार आरोपी के घर मेरठ से महंगे 29 मोबाइल बरामद किए। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे चोरी व लूटे गए मोबाइलों को नेपाल व बांग्लादेश म...