मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेपाल और बांग्लादेश के बॉर्डर इलाकों में विदेशी पिस्टल की डिलेवरी हो रही है। यहां से स्थानीय लाइनर विदेशी तस्करों से पिस्टल खरीद कर मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में पहुंचा रहे है। मोतीपुर से गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस की पूछताछ में यह बड़ा खुलासा किया है। तस्करों की निशानदेही पर पुलिस नेटवर्क को खंगाल रही है। बताया गया कि शातिरों पास से जब्त यह पिस्टल अमूमन जर्मनी और स्पेन में बनती है। इसकी कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होती है। इधर, ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपितों से पूछताछ और उसके पास से जब्त मोबाइल की जांच में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है। गोपनीय तरीके से उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मोतीपुर थाना के धूमनगर के पास से स...