लखनऊ, अक्टूबर 13 -- कैब चालकों का अपहरण कर हत्या और कार लूटने के मामले में गिरोह का नेटवर्क नेपाल के साथ ही दिल्ली और बिहार में भी सक्रिय था। यह लोग लूट की कारे नेपाल और बिहार में बेचते थे। इसके अलावा दिल्ली में ले जाकर उन्हें कटवाते भी थे। कार तीन से चार लाख रुपये में बिकती थी। पुलिस को पकड़े गए बदमाशों के पास से मिले मोबाइल से कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस अब गिरोह का नेटवर्क खंगाल रही है। उधर, मुठभेड़ में रविवार रात मारे गए बदमाश गुरुसेवक का तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव मोच्युरी में रखा दिया गया है। पुलिस गुरुसेवक के शहाजहांपुर पटाई पुवायां में रहने वाले परिवारजनों के संपर्क में है। परिवारीजन के पहुंचने पर शव उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा। सिक्योरिटी गार्ड से बदमाश बन गया गुरुसेवक, पिता ने तोड़ ...