भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के मुख्य सब्जी बाजार समेत तिलकामांझी, मिरजानहाट, कोतवाली सहित अन्य सब्जी बाजारों में शनिवार को खरीदारों के लिए जहां कुछ सब्जियां सस्ती थी, वहीं गोभी और ओल जैसी सब्जियां जेब पर भारी पड़ रही हैं। सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जी के भाव में उतार-चढ़ाव देखेने को मिल रहा है। नेनुआ जो पिछले हफ्ते 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अब घटकर 25 रुपये प्रति किलो के आसपास आ गया है। लोकल कद्दू की आवक बढ़ने से इसके कीमतों में भी गिरावट आई है। वहीं, सब्जी बाजार में परदेसी गोभी बाजार में ठाठ जमाए हुए है, जिसका भाव 100 से 140 रुपये प्रति जोड़ा तक है, साथ ही मद्रासी रंगत वाला ओल भी उचे दाम पर बिक रहा है। हालांकि, अरबी और आलू की कीमत सामान्य बनी हुई हैं। बोड़ा, परवल, करेला, भिंडी जैसी हरी सब्जियों के दामो...