संतकबीरनगर, अगस्त 6 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। नेदुला हाइवे से बैंक तिराहे तक आने वाली सड़क पर आना इन दिनों जोखिम भरा है । सड़क पर बिखरी गिट्टियां, एक से दो फिट तक गड्ढे जगह- जगह बन गए हैं। इसमें पानी जमा होने से लोगों को परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। गर्मी में सड़क के किनारे आरसीसी नाली बनने का कार्य प्रारंभ होने से लोगों को उम्मीद थी कि अब इस सड़क की दशा बदल जाएगी । लेकिन दो माह से अधिक का समय बीत गया फिर भी इस सड़क की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...