प्रयागराज, जनवरी 23 -- प्रयागराज। माघ मेला के चौथे प्रमुख स्नान पर्व वसंत पंचमी पर शुक्रवार को बेली अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. केके मिश्र संत के रूप में संगम में डुबकी लगाने पंहुचे। वह हाथ में त्रिशूल, डमरू और कमंडल लिए हुए थे। साथ ही गले में रुद्राक्ष की माला और भगवा वस्त्र धारण किए हुए थे। इस अवसर पर डॉ. मिश्र ने कहा कि डॉक्टर का पेशा समाज सेवा का है जिसका दायित्व निभाते हुए पितृ ऋण उतारने के निमित्त इस रूप में संगम में डुबकी लगाई है। हमारे पूर्वज वसंत पंचमी के पावन पर्व पर हमेशा से भगवा वस्त्र धारण के संगम स्नान करते थे। उसी परंपरा के अनुरूप संगम में डुबकी लगाया हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...