रामपुर, नवम्बर 19 -- जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन के द्वारा मरीज से ऑपरेशन के नाम पर रुपये वसूलने और अपने केबिन में बाहरी व्यक्ति को बैठाने के मामले में सीएमएस ने जांच पूरी करने के बाद अपनी रिपोर्ट अपर निदेशक स्वास्थ्य और जिले के उच्च अधिकारियों को सौंप दी है। बीते दिनों शहर के कांशीराम कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन पर बाहर से दवा लिखने, नेत्र आपरेशन के नाम पर बाहरी व्यक्ति को बैठाकर पांच से छह हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत डीएम के पास पहुंची तो डीएम ने इस मामले में सीएमएस को दो दिन में जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। अब इस मामले में सीएमएस ने नेत्र सर्जन और शिकायकर्ता दोनों के बयानों को दर्ज करने के बाद अपनी रिपोर्ट को डीएम को सौंप दिया है। इसकी एक प्रति अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्...