रामपुर, नवम्बर 16 -- जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन पर मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखना और बाहरी व्यक्ति को बैठाकर आंखों के आपरेशन के नाम पर पांच से छह हजार रुपये वसूलने का आरोप लगा है। डीएम के सामने मामला पहुंचा तो उन्होंने दो दिन में सीएमएस से जांच आख्या मांग ली है। नेत्र सर्जन पहले भी विवादों से घिरे हैं। उनके द्वारा आए दिन मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आती रहती हैं। पूर्व में भी नेत्र सर्जन के केबिन में बाहरी व्यक्ति को पकड़ा जा चुका है। अब कांशीराम कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने डीएम को समाधान दिवस में पत्र भेजकर बताया कि उसने संबंधित डाक्टर से अपना इलाज कराया तो डाक्टर से बाहर की दवाइयां लिखकर दे दी थीं। मैंने मना किया तो डाक्टर के केबिन में बैठने वाले बाहरी व्यक्ति ने कहा कि डाक्टर से इलाज कराना है तो बाहर की दवा तो लेन...