मुरादाबाद, अगस्त 8 -- रामगंगा नदी के जलस्तर के खतरे के निशाने को पार कर जाने का असर शुक्रवार को रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में दिखाई दिया। बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए आंखों की जांच व इलाज के लिए रोजाना की तुलना में बहुत कम मरीज संस्थान पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारी गरिमा सिंह ने बताया कि बाढ़ का पानी संस्थान परिसर में भी पहुंच जाने की आशंका के मद्देनजर रेस्क्यू टीमें तैयार की गईं जो आंखों की जांच व इलाज से जुड़े उपकरणों को नुकसान नहीं होने देने के उपाय सुनिश्चित करने में जुटी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...