शाहजहांपुर, मार्च 3 -- सीतापुर आंख के अस्पताल सीतापुर के डॉक्टरों द्वारा रोजा के बल्लिया पंचायत घर में सोमवार को एक नेत्र शिविर का लगाया गया। शिविर का आयोजन रोजा के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार गुप्ता उर्फ पोता ने किया। शिविर आए रोगियों की आंखों के परीक्षण कर उन्हें चश्मे और दवाएं दी गई। पंचायत घर के लगे नेत्र शिविर में सुबह से लेकर दोपहर तक 90 लोगों के आंखों की जांच की गई। जांच के बाद 40 रोगियों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। जिनको सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर की टीम द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन के लिए ले जाया गया।। सीतापुर आंख अस्पताल से आये चिकित्सक डा.मुकुल गुप्ता की टीम में कैम्प इंचार्ज रामकिशोर शुक्ला, साध्वी वर्मा, पलक, संध्या, जूही सिंह, शिवानी सिंह, शामिल रही। वहीं शिविर के आयोजन में गिरिजा शंकर, रोशनलाल प्रजापति, श्याम गुप्ता, पार्षद पति अन...