हमीरपुर, नवम्बर 9 -- 0 डॉ.सीपी गुप्ता व डॉ.सुरेश ने की मरीजों की आंखों की जांच फोटो-20- मरीजों की आंखों की जांच करते डॉ.सीपी गुप्ता व डॉ.सुरेश कुमार। हमीरपुर, संवाददाता। कुरारा विकास क्षेत्र के कुसमरा गांव में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 105 मरीजों की आंखों की जांच हुई। जिसमें 35 मरीज मोतियाबिंद के मिले। रविवार को नेत्र चिकित्सक डॉ.सुरेश कुमार और उनकी समाजसेवी पत्नी संध्या वर्मा भाजपा अनु. मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने कुरारा विकासक्षेत्र के ग्राम कुसमरा में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया। निशुल्क नेत्र शिविर में डॉ.सीपी गुप्ता ने 105 मरीजों की आँखों की जाँच की। मरीजों का रजिस्ट्रेशन एलटी सूर्य कुमार ने किया। जाँच में 35 मोतिया विन्द के मरीज पाये गये। 5 मरीज नाखूना के मरीज मिले, 7 मरीज सबलबाई के मिले। शेष मरींजों के चश्मे क...