मथुरा, नवम्बर 9 -- वात्सल्य ग्राम स्थित प्रेमवती गुप्ता नेत्र चिकित्सालय में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का समापन औषधि एवं चश्मा वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि भुवन भूषण कमल ने कहा कि ईश्वर ने केवल दो लोगों को अपनी विशेष कृपा प्रदान डाक्टर एवं न्यायाधीश दो को ही ईश्वर का दर्जा दिया गया है। आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने कहा कि हम जितना भी जीवन जिए संसार की शुभता का दर्शन करते हुए जिएं तभी हमारा जीना सार्थक है। डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि फरवरी 2026 तक प्रत्येक माह शिविर लगेगा, मोतियाबिन्द रोगियों को इससे लाभ उठाना चाहिए। डा. आरती अग्रवाल ने कहा कि ऑपरेशन वालों को अपनी आँख की देखभाल हाल के पैदा हुए बच्चे के समान करना चाहिए। आँख जीवन का अमूल्य रत्न है। इससे पूर्व शिविर में आगरा, इटावा, मैनपुरी, पीलीभीत, बदायूं...