कानपुर, दिसम्बर 7 -- पुखरायां। सुआ बाबा मंदिर परिसर में रविवार को ओमर वैश्य सेवा समिति की ओर से नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 295 मरीजों ने पंजीकरण कराया। सभी मरीजों के शुगर,ब्लड प्रेशर की जांच के बाद 195 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत मिलने पर नि:शुल्क ऑपरेशन और इलाज के लिए कानपुर भेजा गया। जबकि100 मरीजों की जांच के बाद दवा दी गई। इस दौरान बाल किशन ओमर, हरीकृष्ण ओमर, गौरी शंकर ओमर, दिनेश ओमर व रामजी सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...