लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- मितौली, संवाददाता। नवीन तहसील भवन के पास स्थिति मेडोलेक्स हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 200 से अधिक मरीजों का इलाज हुआ। वहीं 40 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। मेडोलेक्स हॉस्पिटल के संचालक डॉ अनिल राज ने अपने अस्पताल परिसर में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। इसमें क्षेत्र से करीब 200 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें को उचित इलाज व सही सलाह दी गई। सीतापुर आई हॉस्पिटल से आई डॉ. तान्या ने करीब 40 मरीजो को आँख ऑपरेशन की सलाह दी। सभी को अस्पताल वाहन से सीतापुर आई हॉस्पिटल ले जाया गया। इस मौके लवकेश मिश्रा, डॉ रजनीश पांडे, रामकिशोर शुक्ला आदि लोग मौज़ूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...