सीतापुर, नवम्बर 17 -- लहरपुर, संवाददाता। नगर के मोहल्ला पटकी टोला स्थित समाजसेवी डॉ. ओम प्रकाश शुक्ला के आवास पर सोमवार को सीतापुर आंख अस्पताल के द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया है। जिसमें मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। शिविर में 206 नेत्र रोगियों ने इलाज हेतु अपना पंजीकरण कराया। सीतापुर आंख अस्पताल के डॉ. स्वप्निल शर्मा व उनकी टीम के द्वारा मरीजों की आंखों की जांच कर परामर्श दिया। साथ ही 133 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका ऑपरेशन किया जाएगा। निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजक डॉ. आशुतोष शुक्ला ने बताया नौ दिसंबर को एक बार फिर ऐसे ही शिविर का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...