मुजफ्फर नगर, जनवरी 25 -- एमजी पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को नि:शुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एमजी चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चंद गोयल ने किया। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति में आँखों के नि:शुल्क चिकित्सा कैंप में वरदान नेत्र चिकित्सालय, प्रेमपुरी के नेत्र चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार के द्वारा 113 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिया और 27 रोगियों को मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इस दौरान रोहित सिंघल, मोहिनी प्रजापति, पूजा, परवेज आलम, आकाश कुमार, सुरेन्द्र माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...