बुलंदशहर, जून 27 -- बुलंदशहर। राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण के तहत जहांगीराबाद में वृद्ध आश्रम में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों ने उपचार देकर 16 वृद्धों को निशुल्क ऑपरेशन की सलाह दी। गुरुवार को वृद्ध आश्रम जहांगीराबाद में मोतियाबिंद जागृति माह के अंतर्गत कल्याण सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला अस्पताल के तत्वाधान में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या वर्मा, वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पीके झा, सह-आचार्य डॉ. निशा भारती, चीफ ऑप्टोमेट्रिस्ट अजय कुमार गौतम, ऑप्टोमेट्रिस्ट कनिका शर्मा ने जांच की। इस दौरान 63 वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान 16 मोतियाबिंद से पीड़ित वृद्धों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। नेत्र शिविर में दवाओं के साथ चश्म...