जौनपुर, दिसम्बर 26 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शासन की अंधता निवारण योजना के तहत आयोजित मेगा आई कैम्प में बड़ी संख्या में मरीजों ने लाभ उठाया। कैम्प में नेत्र रोगियों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। इनमें मोतियाबिंद रोगियों की पहचान हुई, जिनमें से सुयोग्य पाए गए रोगियों का निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण अस्पताल की स्थाई सर्जन डा. स्वर्णिमा सक्सेना ने सफलतापूर्वक किया। सभी मरीजों को निःशुल्क चश्मा और दवाएं वितरित की गईं। नेत्र परीक्षण अधिकारी सूर्य कुमार द्विवेदी ने रोगियों को ऑपरेशन के बाद बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया तथा तम्बाकू, धूम्रपान और अन्य नशे से दूर रहने की अपील की। इस मौके पर अस्पताल के प्रबंधक वैद्य दिवाकर द्विवेदी ने अंधता निवारण योजना के उद्देश्य और लाभों की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को नेत्र ज...