आगरा, फरवरी 24 -- श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 7 में सोमवार को नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जैन मिलन सिद्धार्थ की ओर से निर्धन व असहाय व्यक्तियों के लिए शिविर लगाया गया। शुभारंभ राज्यसभा सदस्य नवीन जैन और डॉ. ईशान यादव ने किया। शिविर में मरीजों का परीक्षण नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशान यादव ने किया। लगभग 300 मरीजों की जांच की गयी। सौ से अधिक मरीजों को चश्मे का नंबर दिया गया। 50 मरीजों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। शिविर के अनिल आदर्श जैन, सुरेश चन्द जैन, अरुण कुमार जैन, विजय जैन, अतुल कुमार जैन, राहुल जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...