गंगापार, सितम्बर 10 -- शिवाजी इंटर कालेज पटेल नगर ,खेरहट खुर्द में बुधवार को दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। स्वास्थ्य शिविर में गंगाराम हॉस्पिटल एंड मां गायत्री आई सेंटर नारीबारी की ओर से बालक और बालिकाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र जांच की गई। बताया गया कि दो दिनों में लगभग दो सौ छात्र छात्राओं का परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाइयां वितरित किया गया। प्रधानाचार्य डाक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जरूरत मंद बच्चों को चश्मा दिया जाएगा।इस अवसर पर डा गंगा सिंह, डॉ साध्वी सिंह, डॉ एस के यादव, कालेज के अध्यापक कैलाश सिंह, वीरेन्द्र कुमार कुशवाहा, ओम प्रकाश सिंह, वकील आदि उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...