उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव। रोटरी क्लब ऑफ उन्नाव रॉयल व प्रकाश आई हॉस्पिटल ने नेत्र शिविर आयोजित किया। हुसैन नगर के कंपोजिट स्कूल में तीन सैकड़ा बच्चों की आंखों की जांच के बाद नि:शुल्क चश्में बांटे गए। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। क्लब के अध्यक्ष आशीष शुक्ला ने बताया कि रोटरी केवल सेवा का नाम नहीं है, बल्कि ज़रूरतमंदों की ज़िंदगी में नई उम्मीद और उजाला लाने का संकल्प है। शिविर में तीन सैकड़ा छात्रों के अलावा शिक्षकों एवं स्टाफ की आंखों की जांच की गई और ज़रूरतमंदों को नि:शुल्क चश्मे प्रदान किए गए। इस मौके पर प्रकाश आई हॉस्पिटल के डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, जीयस भदौरिया, आरएस चौहान, अंबरीश, जितेंद्र, आशीष द्विवेदी, सुनील, आशीष, मनीष आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...