पलामू, सितम्बर 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एमआरएमसीएच के नेत्र विभाग ने नेत्र पखवाड़ा में नई रौशनी नाटक प्रस्तुत किया। 25 अगस्त से प्रारंभ इस पखवाड़ा में विभाग ने नेत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाने ,नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया। पखवाड़ा के शुरुआती दिनों में पैदल मार्च के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया। विभागाध्यक्ष डॉ राकेश ने बताया कि नेत्र पखवाड़ा अंतर्गत नेत्रदान के प्रति जागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की कड़ी में कॉलेज ऑडिटोरियम में छात्रों ने नई रौशनी नाटक का मंचन किया गया। वर्ग कक्ष सहित अन्य स्थानों पर संगोष्ठी आयोजन किया गया। एमआरएमसीएच अधीक्षक डॉ अजय कुमार, प्रभारी प्राचार्य डॉ अतुल प्रकाश, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ राकेश, दंत विभागाध्यक्ष डॉ अब्दुल अहद उपस्थित र...