पटना, दिसम्बर 20 -- दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर (मास्टर ऑफ सर्जरी) परीक्षा में फारबिसगंज के छआपट्टी की बेटी डॉ. वेरोनिका अग्रवाल नेत्र विज्ञान की परीक्षा में बिहार टॉपर बनी हैं। वेरोनिका छआपट्टी निवासी आलोक अग्रवाल और कविता अग्रवाल की पुत्री हैं। डॉ. विरोनिका ने यह बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि हासिल कर फारबिसगंज का नाम पूरे बिहार में रोशन किया है। वह वर्तमान में डीएमसीएच में नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं। बिहार में नेत्र विज्ञान के कुल नौ मेडिकल कॉलेजों के बीच आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करना उनकी कड़ी मेहनत, लगन और प्रतिभा का प्रमाण है। पिता श्री अग्रवाल ने बताया कि इस सफलता से फारबिसगंज शहर में खुशी की लहर है। इस अवसर पर उनके माता-पिता ने कहा कि विरोनिका बचपन से ही मेध...