पटना, अगस्त 4 -- नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह को इंडियन सोसाइटी ऑफ कॉर्निया एंड केरेटोरेफ्रेक्टिव सर्जन्स द्वारा सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में उन्हें यह सम्मान मिला। इस अवसर पर नेत्र रोग के क्षेत्र में उनके योगदानों की भी चर्चा हुई। सम्मेलन में देश-विदेश के उन चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और शिक्षकों को एक मंच पर लाया जो कॉर्निया और नेत्र शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में अत्याधुनिक शैक्षणिक कार्य में लगे हुए हैं। कार्यक्रम में डॉ. सुनील कुमार सिंह द्वारा व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...