धनबाद, नवम्बर 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में शुक्रवार को ऑटो रिफ्रेक्टो कराटोमीटर (एआरके) और मैनुअल रिफ्रेक्टो कराटोमीटर मशीन स्थापित की गई। इंस्टॉलेशन के साथ ही दोनों मशीनों का उपयोग शुरू कर दिया गया है। विभागाध्यक्ष डॉ डी कुमार ने ऑटो रिफ्रेक्टो कराटोमीटर से मरीजों की आंखों की जांच की। विभागाध्यक्ष डॉ कुमार ने बताया कि एआरके एक अत्याधुनिक मशीन है, जिसके माध्यम से कॉर्निया के रेडियस का सटीक आकलन किया जा सकता है। यह मशीन मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान मरीज की आंख में लगाए जाने वाले लेंस की पावर मापने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके जरिए डॉक्टर लेंस के पावर का सही माप निर्धारित कर सकते हैं। इससे मरीजों को सर्जरी के बाद बेहतर दृष्टि प्राप्त होती है और उन्हें अतिरिक्त चश्मे की आवश्यकता नही...