गाजीपुर, नवम्बर 10 -- खानपुर। अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्री कुंड वाराणसी और वाराणसी के आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल की ओर से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन नायकडीह बाबा कीनाराम प्रांगण में दूसरे किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मंत्री बाबा कीनाराम अघोर पीठ शाखा जौनपुर रणजीत सिंह और महंत विनय दास महाराज ने किया। इसके बाद पूरे क्षेत्र से जुटे लोगों 180 लोगों का नेत्र परीक्षण किया। अधिकांश को दवा दी गई तो वहीं 20 लोगों की समस्या विकट होने पर निःशुल्क ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया। इस मौके पर प्रबंधक रामकृष्ण सिंह अलगू, प्रमोद कुमार सिंह, लालबहादुर, गुलाब शंकर पाण्डेय, लल्लन, सुरेश, शत्रुंजय, सुरेंद्र, श्रवण, आंचल और प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...