हाजीपुर, सितम्बर 27 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र शारदीय नवरात्र अनुष्ठान धीरे-धीरे पूर्णता की ओर अग्रसर है। नगर में दशहरा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का रंग-रोगन कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। सप्तमी को नेत्र पूजन के साथ दशहरा उत्सव शुरू हो जाएगा। इन सबके बीच दुर्गा शप्तशती के मंत्रों, घण्टों की नाद और शंखों की ध्वनि से पूजा स्थल और आसपास का पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। शहर के मंदिरों, अवासीय परिसरों और पूजा पंडालों में भक्तिमय वातावरण दिखाई देने लगा है। श्रद्धालु सुबह-शाम आरती और भजन-कीर्तन में लीन हैं। दुर्गापूजा के आयोजक भव्य पंडाल और अलंकृत प्रतिमाओं की तैयारी में जुटे हैं। शनिवार को छठे दिन पंचमी उपरांत षष्ठी माता का स्वरूप मां कात्यायनी देवी की पूजा-अर्चना की हालांकि आज रविवार को भी म...