हाजीपुर, सितम्बर 29 -- नवरात्र अनुष्ठान का उत्साह चरम पर, नगर के सभी पूजा पंडालों में देर शाम तक तैयारियां चलती रही रविवार षष्ठी को माता के छठे स्वरूप कत्यायनी की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की गई माता को शहद बड़ा ही प्रिय है इसलिए श्रद्धालुओं ने शहद का भोग लगाकर मंगलकामना की हाजीपुर। संवाद सूत्र शारदीय दुर्गा पूजा और नवरात्र अनुष्ठान का उत्साह चरम पर है। आज सोमवार सप्तमी को नेत्र पूजन के बाद माता का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। नगर के सभी पूजा पंडालों में देर शाम तक तैयारियां चलती रही। पूरा शहर माता की आराधना में लीन हो चुका है। रविवार षष्ठी को माता के छठे स्वरूप कत्यायनी की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की गई। नवदुर्गा शक्तिपीठ के प्रधान पुजारी अशोक बाबा ने बताया कि माता कात्यायनी सदा लोगों का कल्याण करती है। उन्होंने...