सुपौल, जुलाई 2 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू वद्यिालय परिसर में मंगलवार को नेत्र पीड़ित एवं मोतियाबन्दि मरीजों के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रमुख आशिया देवी के सौजन्य से अखंड ज्योति आई अस्पताल तारानगर, श्रीनगर पूर्णिया के द्वारा शिविर लगाया गया। जिस शिविर में काफी संख्या में पहूंचे नेत्र मरीजों की डा. चुनचुन कुमार के द्वारा जांच की गई। चिकत्सिीय टीम के विभाषनाथ झा ने बताया कि शिविर में एक सौ नेत्र रोगियों का पंजीयन किया गया। जिसमें 50 रोगियों के मोतियाबन्दि का आपरेशन होगा। शेष रोगियों की आंख की जांचकर आवश्यक दवा या चश्मा दिया गया। बताया कि हास्पिटल के द्वारा मोतियाबन्दि पीड़ित मरीजों को अपने संस्थान में ले जाकर मुफ्त आपरेशन के साथ साथ भोजन, आवासन सहित सभी सुविधायें मुहैया कराई जा...