लखनऊ, मई 2 -- मलिहाबाद, संवाददाता। इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय द्वारा शुक्रवार को श्री गोपेश्वर गोशाला मलिहाबाद में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 58 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें 28 मरीजों को शल्य चिकित्सा के लिए चयनित किया गया। गोशाला परिवार के उमाकांत गुप्ता व लोकेश निगम ने बताया कि चिकित्सालय द्वारा नि:शुल्क शिविर लगाया गया। मरीजों के परीक्षण में 28 मरीजों को आपरेशन की सलाह दी गई। अस्पताल की एम्बुलेंस इन चयनित मरीजों को अस्पताल ले जाएगी और आपरेशन के बाद पुनः इन्हें गांव छोड़ जाएगी। अस्पताल यह सारी व्यवस्था नि:शुल्क करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...