देहरादून, मई 4 -- फोटो देहरादून। श्री दुर्गा मंदिर समिति, किददूवाला, गोर्खाली सुधार सभा एवं श्री राम सेना के सहयोग से दधिची देहदान समिति के सदस्यों की ओर से नेत्र, अंग एवं देहदान जागरूकता सभा का आयोजन श्री प्राचीन दुर्गा मन्दिर में किया गया। सचिव अधिवक्ता नीरज पाण्डेय ने बताया कि देहरादून में समिति के गठन के बाद 16 देहदान एवं 35 नेत्रदान का संकल्प पूर्ण हो गया है और 450 लोगों ने समिति के माध्यम से संकल्प लिया है। कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अरोड़ा ने नेत्रदान के महत्व को बताया। कहा कि नेत्र दान से दो दृष्टि विहीन को रोशनी मिलती है। उपाध्यक्ष प्रोफेसर अतुल गुप्ता, मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार वोहरा, गोर्खाली सभा के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह थापा एवं श्री राम सेना के उपाध्यक्ष अमन क्षेत्री का समाज को जागरूक करने के सभा आयोजित करने के लिये धन्यवाद...