सहरसा, जुलाई 16 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नेत्र दिव्यांग भी अब सामान्य लोगों की तरह आसानी से टच स्क्रीन स्मार्टफोन विद स्क्रीन रीडिंग की सहायता से ऑनलाइन कोर्स कर सकते है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण द्वारा महत्वाकांक्षी पहल करते हुए दिव्यांग जनों को निशुल्क आधुनिक स्मार्ट फोन विद स्क्रीन रीडिंग प्रदान करने की मुहिम चालू की है। दिव्यांग जनों को आधुनिक तकनीक से युक्त निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। जिससे दिव्यांग जनों को उनकी रोजमर्रा की जरूरतों और जीवनशैली को सुगम बनाने में तथा स्मार्टफोन विद स्क्रीन रीडिंग से नेत्र दिव्यांग छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने, अध्ययन सामग्री तक पहुंचने और शैक्षिक गतिविधियों में शामिल होने में मदद करता है। साथ ही स्क्रीन रीडर के साथ नेत्रहीन लोग बिना किसी की मदद के अपने स्मार्टफोन पर ईमेल पढ़ सक...