ललितपुर, दिसम्बर 14 -- फोटो- 4 कैप्सन- शिविर के दौरान लाभार्थियों के साथ आयोजक नेत्र ज्योति जांची और नि:शुल्क बांटे चश्मे समाजसेवी स्वर्गीय सेठ कोमलचंद जैन की पुण्य स्मृति में लगा शिविर बांसी। समाजसेवी स्वर्गीय कोमलचंद्र जैन की पुण्य स्मृति में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुण्ड चित्रकूट ने कस्बा में नि:शुल्क नेत्र शिविर व चश्मा वितरण शिविर आयोजित किया। जैन क्लीनिक पर आयोजित शिविर में 250 मरीजों की नेत्र ज्योति जांची। 75 को मोतिया बिन्द के लिए चिन्हित किया और 125 मरीजों को चश्मे मुफ्त बांटे गए। शिविर के दौरान डा. नागेंद्र त्रिपाठी, डा. शीलू, डा. विमला, डा. रामाधार सिंह बघेल, जयप्रताप ने मरीजों की आंखों का परीक्षण किया और उनको रोग की जानकारी दी और दवाइयां भी बताईं। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाजसेवा करते रहना चाहिए। इससे प्रत्यक्ष भ...