घाटशिला, जुलाई 9 -- गालूडीह। गालूडीह आदर्श मध्य विद्यालय में घाटशिला प्रखंड के 122 विधालयो के 122 शिक्षकों को बच्चों के आंख जांच हेतु स्केनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में जिला से आए नेत्र सहायक शिबु कुम्भकार और हृदय सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षकों को कीट उपलब्ध कराया जिससे वह अपने-अपने विधालय में बच्चों के आंखों का स्केनिंग कर सकेंगे।नेत्र सहायक हृदय सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद सभी शिक्षक अपने विधालय में एक सप्ताह के अंदर सभी बच्चों का आंखों का स्केनिंग कर लें और वैसे बच्चे का सुचीबदृध कर बीआरसी में जमा कर देना है। इसके बाद बीआरसी परिसर में चिन्हित छात्र छात्राओं के लिए एक केम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्य अंधापन विभाग के द्बारा चयनित बच्चों को विभाग द्वारा चश्मा उपलब्ध किया...