गिरडीह, अगस्त 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन गुरुवार को विक्रमादित्य क्लासेस गिरिडीह की ओर से मंगलम मॉल गिरिडीह में किया गया। शिविर में प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप नारायण के द्वारा 200 से अधिक छात्र-छात्राओं के आंखों की जांच की गई। नेत्र जांच के बाद डॉ कुलदीप नारायण ने आवश्यकतानुसार छात्र-छात्राओं को पावर का चश्मा लगाने, आंखों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रखने के लिए मोबाइल से दूरी बनाने, हरी सब्जी, टमाटर, पपीता आदि खाने हेतु आवश्यक परामर्श दिया। बच्चों को नेत्र स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी पत्रक और मुफ्त आई-केयर किट भी दिया गया। मौके पर विक्रमादित्य क्लासेस के निदेशक कुमार गौरव ने बताया कि शिविर का उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करना है कि अत्यधिक मोबाइल का उपयोग आंखों के लिए कितना हानिकारक है। ड...