गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- जगदीशपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को नेत्र जांच शिविर लगाया गया। यह शिविर ग्राम प्रधान निशा देवी और सिद्धि विनायक आई एंड हेल्थ क्लिनिक के सौजन्य से लगाया गया। शिविर में लगभग 50 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पराग अग्रवाल ने मरीजों की जांच की। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मोतियाबिंद नेत्र रोगियों में एक प्रमुख बीमारी है, जिसका इलाज ऑपरेशन है। उन्होंने जानकारी दी कि आयुष्मान कार्ड धारकों का मोतियाबिंद ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। साथ ही, जरूरतमंदों को चश्मे भी कम से कम कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर अवनीश मिश्रा ने नेत्र रोगियों को दवाएं वितरित की। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि ई. सुधीर कुमार पासवान के अलाव...