मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 14 -- नगर की अग्रणी धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री ज्ञानेश्वर सेवादल द्वारा रविवार को सनातन धर्मशाला में वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद के सहयोग से परोपकारार्थ निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजन किया गया। संस्था के प्रबंधक दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि सेवादल द्वारा प्रत्येक वर्ष जरूरतमंदों की सेवा के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहते हैं। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल 368 मरीजों की आंखों की जांच फ्री की गई और 63 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए गाजियाबाद ले जाया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना द्वारा किया गया। शिविर के आरंभ से पूर्व वरदान संस्था के मंत्री स्वर्गीय विजय शंकर और सेवा दल के संरक्षक स्वर्गीय वीरेंद्र गोयल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य रूप से स...