गढ़वा, मई 18 -- बड़गड़, प्रतिनिधि। ट्राइबल कम्युनिटी आई हेल्थ प्रोग्राम सह चश्मा वितरण शिविर का आयोजन सेसा पलामू के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड के अलग-अलग दो जगहों पर किया गया। शिविर में काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम से अपनी आंखों की जांच कराई। उनमें कुल 200 मरीजों को चश्मा उपलब्ध कराया गया। प्रायोजक वन साइट एस्सिलर लक्सोटिका फाउंडेशन बैंगलुरू और पलामू व्याघ्र परियोजना के सहयोग से सेसा पलामू द्वारा बड़गड़ बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय और सीएनआई चर्च काला खजुरी में कम्युनिटी आई हेल्थ प्रोगाम फॉर ट्राइबल पीपुल इन झारखंड कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया था। बड़गड़ में आयोजित शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम सुंदर साहू और डॉ राजकुमार ने 210 मरीजों की नेत्र जांच की। उनमें से 100 मरीजों को संस्था...