मुरादाबाद, फरवरी 28 -- परिवर्तन दी चेंज संस्था ने शुक्रवार को ग्राम डिंडौरा, ब्लॉक और संस्था की ओर से संचालित शिक्षा प्लस कार्यक्रम के दौरान नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में प्रौढ़ शिक्षा का लाभ ले रहीं महिलाओं को नेत्र जांच की सुविधा प्रदान की गई। इस मौक पर कुल 68 महिलाओं की नेत्र जांच कराई, जिसमें से 13 महिलाओं की आंख में मोतियाबिंद पाया गया। इस दौरान ओरेकल आई हॉस्पिटल ने अग्रिम जांच और उपचार के लिए सभी महिलाओं को जागरूक किया। संस्था अध्यक्ष कपिल कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस अवसर पर हॉस्पिटल की टीम से रोहित और ग्राम प्रधान, संस्थाध्यक्ष कपिल कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...