रिषिकेष, नवम्बर 6 -- परमार्थ निकेतन में चल रहे दस दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर के पांचवें दिन गुरुवार को भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये गए। अब तक 100 से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जबकि 1000 मरीजों का पंजीकरण हो चुका है। कैंप में भारत, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, इंग्लैंड, नेपाल सहित विभिन्न देशों के प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ जांच कर ऑपरेशन कर रहे हैं। ऑपरेशन के साथ उन्हें निशुल्क दवा भी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...