कन्नौज, नवम्बर 23 -- तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर में चैधरी राम मोहन लाल गहोई के पूर्ण स्मृति में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ उपजिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ने कहा कि मनुष्य का सबसे प्रमुख अंग आंख है। जो नाजुक के साथ-साथ महत्वपूर्ण अंग है। उसका ठीक होना मनुष्य के लिए अतिआवश्यक है। मनुष्यों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रांगण में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दो सैकड़ा मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें 136 मरीजों का मोतियाबिंद के लिए चयन किया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ सजीव तिवारी द्वारा वीपी की जांच व सुघर की जांच की गई। जिसमें 136 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चयन किया ग...