शामली, जून 27 -- दिव्या पैरामेडिकल कॉलेज में एडीके जैन हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क आंखों की जांच के लिए कैंप लगाया गया जिसमें मोतियाबिन्द कई मरीजों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया जिनका निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा। अन्य मरीजों को दवाइयां व चश्में दिये गये। गुरुवार को जलालाबाद के दिव्या पैरामेडिकल कालेज में बागपत के एडीके जैन हॉस्पिटल के सहयोग से एक निशुल्क आंखों की जांच के लिए कैम्प का आयोजन किया। शुभारम्भ थानाध्यक्ष बिजेन्द्र रावत एवं प्रमुख चिकित्सक डॉ. संजय शर्मा द्वारा संयुक्त रूप् से किया गया। कैम्प के दौरान दोपहर 3 बजे तक 260 मरीजों का नेत्र परीक्षण आधुनिक मशीनों के द्वारा किया गया, जिनमें से 213 मरीजों में सामान्य दूर दृष्टि व निकट दृष्टि रोग के चलते निःशुल्क दवाईयां दी गई व चश्मे वितरित किये गये। जबकि, 24 मरीजों को मोतियाबिन्द के...