मुजफ्फर नगर, जून 8 -- कस्बा भोकरहेडी स्थित इंटर कॉलेज में हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट देहरादून के तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबन्धक डॉ. कर्णवीर सिंह व पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। डॉ. कर्णवीर सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट से आए प्रशासनिक अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अनमोल महाजन, डॉ. सुबोध गुप्ता, डॉ. अमीषा ने क्षेत्र के गांव मोरना, छछरौली, वजीराबाद, सिकंदरपुर, मोरना, शुकतीर्थ, फिरोजपुर, ककराला, चौरावाला आदि गांवों से आए 80 मरीजों की आंखों का चेकअप कर दवाई व चश्में निशुल्क वितरित किए गए। शिविर में 24 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर में ऋषिराज सिंह, पंकज कुमार, ...